वंदना माहौर, आगरा
किरावली : आज़ादी दिवस पर हर स्कूल, कॉलेज, सरकारी संस्था में जहां ध्वजारोहण कर खुशियां मनाई गई वही आज़ादी के पर्व को किरावली स्थित आनन्द आई.टी.आई. कॉलेज में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया । सांस्कृतिक कार्यकमों के बाद बच्चो में मिस्ठान वितरण किया गया । भारत माता के साथ अमर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए जयकारे लगाए । कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष सन्त कुमार सिंघल, प्रबन्धक भगवान सिंह चाहर, प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश इंदौलिया, कवि मनोज चाहर, प्रमोद चाहर, संतोष शर्मा, सतीश शर्मा, राम सिंह, दीपक आदि उपस्थित रहे ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment