राहुल यादव, जौनपुर
मडियाहू( जौनपुर) : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर गांव स्थित पाताल नाथ मंदिर के पास बीती रात चोरों ने शौचालय सफाई करने के लिए खड़ा ट्रैक्टर व टैंक तथा अन्य उपकरण चोर उठा ले गए । हाजीपुर बिहार निवासी अमित सिंह कई ट्रैक्टर रखकर शौचालय टैंक की सफाई का काम कराते हैं। उनका एक ट्रैक्टर पिछले एक महीने से शिवपुर पाताल नाथ मंदिर के पास किराए के कमरे में ड्राइवर सत्येंद्र कुमार निवासी केशरूवा थाना चुटपुट जिला बलिया रहकर यहां ऑर्डर पर शौचालय टैंक की सफाई का कार्य करता है। बीती रात वह कहीं से 10 बजे के लगभग शौचालय टैंक की सफाई करके वापस आया और कमरे के बाहर ट्रैक्टर खड़ा कर सोने चला गया। सुबह जब वह उठा तो टैक और ट्रैक्टर उपकरण सहित गायब था। उसने मामले की जानकारी 100 डायल पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची 100 डायल पुलिस छानबीन कर वापस आई। घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment