नेहा शर्मा, दिल्ली
कराची : पाकिस्तान एक फिल्म बनाने की तैयारी में है जो विगं कमांडर अभिनंदन पर आधारित एक कॉमेडी फिल्म है| बात करे फिल्म कि तो इसकी शूटिंग सितंबर में शुरू कर दी जाएगी और इसे 27 फरवरी 2020 को रिलीज किया जाएगा, ये वही दिन है जब अभिनंदन को पाकिस्तान में पकड़ा गया था | रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का निर्देशन पाकिस्तानी राइटर खलिल-उर-रहमान-कमर कर रहे हैं| वे फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखेंगे| फिल्म का टाइटल ''अभिनंदन कम ऑन'' रखा जाएगा | फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है| ऐसा माना जा रहा है कि इस मूवी में अभिनंदन का रोल शमूम अब्बासी प्ले करेंगे |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment