बिग पेजेस डिजिटल टीम
आगरा : हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ की मुहीम को लगातार आगे बढ़ा रहे सेवा आगरा संस्था के मुरारी लाल एंव सुमन गोयल को एक बार फिर से सम्मानित किया जायेगा | ये ताजनगरी में अपने विविध सेवा कार्यों से समाजसेवी दंपत्ति के रूप में शहर में एक खास पहचान बना चुके | मुरारी लाल गोयल एवं उनकी धर्मपत्नी सुमन गोयल को इस बार अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा अग्र कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की 5143 वीं जयंती में आयोजित सम्मान समारोह में अग्रवंश शिरोमणि सम्मान से नवाजा जाएगा | समारोह में आगरा के अग्रवाल समाज से जुड़े सैकड़ों गणमान्य जन मौजूद रहेंगे |
पहले भी मिल चुके है ये सम्मान..
जापान में नेरोलक रत्न सम्मान, उत्तर प्रदेश पेंट व्यापार रत्न, रेमंड उद्यमी सम्मान, आगरा डीलर्स एसोसिएशन सम्मान, सीबीआई के पूर्व निदेशक व पूर्व राज्यपाल द्वारा दिल्ली में बिजनेस एक्सीलेंसी अवार्ड, सिकंदरा बाजार संघर्ष समिति द्वारा संघर्ष के सिपाही सम्मान, जिला प्रशासन द्वारा हेलमेट मैन की उपाधि, नैतिक विकास संगठन द्वारा आगरा गौरव सम्मान, राष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन द्वारा व्यापारी गौरव सम्मान |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment