नवनीत मिश्र, संत कबीर नगर
कराची : पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान सहित अनेक पाक मंत्री जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर सूरज को दीपक दिखा रहे हैं। पाकिस्तान के नेता, मंत्री जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35(A) हटने के बाद से वे अनाप-शनाप बयानबाजी कर खीझ मिटा रहे हैं। तो दूसरी ओर पाक के ही नेता भारत का गुणगान कर रहे हैं। पाकिस्तान को विश्वभर के लिए कैंसर बताते हुये ब्रिटेन में निर्वासन में रह रहे पाकिस्तान के मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एम.क्यू.एम.) के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले का समर्थन करते हुए इसे पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला बताया है।
ज्ञात हो कि एम.क्यू.एम. पाकिस्तान की मजबूत और ताकतवर पार्टी है। जो मुहाजिरों के हको-हुकूक के लिए लड़ाई लड़ती है। इसके संस्थापक अल्ताफ हुसैन का कराची में अच्छा खासा प्रभाव है। गत दिनों पहुसैन ने भारत का समर्थन करते हुए “सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा...” भी गाया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment