बिग पेजेस डिजिटल टीम
आगरा : रैडिसन होटल आगरा द्वारा क्रिसमस सीजन के स्वागत में केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। केक मिक्सिंग पारंपरिक तौर से क्रिसमस के आगमन और सर्दियों के त्यौहारों की शुरूआत का जश्न मनाने के लिये किया जाता है। रैडिसन आगरा में रंगीन चेरी, डेट्स, प्लम, तरह-तरह के ड्राइ फ्रूट्स, करंट्स, ड्राइड फिग्स, ग्लेस चेरिज, मिक्स्ड मसाले, बादाम फ्लेक्स और र्कइ अन्य सामग्रियां प्रचुर मात्रा में केक मिक्स में डालने के लिये मौजूद थीं। केक मिक्सिंग का नेतृत्व रैडिसन के एक्जीक्यूटिव शेफ खेमराज और उनकी टीम ने किया। यह कार्यक्रम रैडिसन आगरा के रूफटॉप रेस्तरां में आयोजित किया गया जहा से ताजमहल की सबसे आकर्षित दृश्य देखने को मिलते है।
जनरल मैनेजर वैभव सागर ने कहा कि केक मिक्सिंग दुनिया भर की सालों पुरानी परम्परा है। हमें आगरा में इस अनूठे केक मिक्सिंग समारोह का आयोजन कर बेहद खुशी हो रही है। हम उत्साह से भरपूर फेस्टिव सीजन के लिये तैयार हैं। विगत वर्षों में केक मिक्सिंग को काफी लोकप्रिययता मिली है और इसके परिणामस्वरूप रैडिसन में बड़े पैमाने पर इसका उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर होटल में ठहरे मेहमानों और बाहरी अतिथियों के साथ ही रैडिसन परिवार के सदस्यों ने भी शिरकत की। यह एक मजेदार और एक खास जश्न था।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment