बिग पेजेस डिजिटल टीम
आगरा : फतेहाबाद रोड स्थित होटल जेपी पैलेस में उत्तम आर्किटेक्ट अवार्ड के ग्रैंड फिनाले बिरला उत्तम सीमेंट और उत्तर प्रदेश आर्किटेक्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजन किया गया | मंगलम सीमेंट के को चेयरमैन विदुला जालान और अंशुमान जालान और उत्तर प्रदेश आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की | यमुना किनारे ईको फ्रेंडली रिसोर्ट थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में आईआईटी रुड़की, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, आईआईटी चेन्नई सहित साठ कॉलेजों की टीम्स ने हिस्सा लिया जिसमें से चयनित टॉप 5 टीमों को शनिवार रात ग्रैंड फिनाले में अपनी काबिलियत दिखने का मौका मिला | देर रात हुई घोषित विजेता टीम को एक लाख रुपये के पुरस्कार सहित दो रनरअप को पचास हज़ार और पच्चीस हज़ार के नकद पुरस्कार से नवाज़ा गया |
प्रेसीडैंट कौशलेश माहेश्वरी व एसएन अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि उत्तम आर्किटेक्ट अवॉर्ड- 2019 के ग्रैंड फिनाले में भावी आर्किटेक्ट्स ने भवन निर्माण के ऐसे डिजाइन दिखाए जो इको फ्रेंडली थे और जिनमें ऐसी भवन निर्माण सामग्री का अधिकाधिक प्रयोग करने पर जोर दिया गया जिनसे प्रदूषण कम से कम हो | कार्यक्रम का उद्देश्य आर्किटेक्चर के छात्रों की सृजनात्मकता को मंच प्रदान करना रहा |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment