नेहा शर्मा, दिल्ली
मुंबई : सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास का ट्रेलर रिलिज हो चुका है... फिल्म में करण देओल और सहर बाम्बा के बीच ट्रीप के दौरान मुलाकात और रोमांस देखने को मिलागा वह साथ में कैम्पिंग और खतरनाक एक्टिविटी करते दिखेगें और फिल्म में लद्दाख, हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत लोकेशंस भी फिल्म में नजर आऐगी | अब करण की इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं | सलमान खान और कई बॉलीवुड सेलिब्रिटूज ने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर साझा करते लिखा, ''इस पीढ़ी की सबसे बड़ी प्रेम कहानी का गवाह बनिए| ऑल द बेस्ट...! साथ ही फिल्म की शुभकामनाएं दी और करण देओल, सहर बाम्बा का बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्वागत किया |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment