बिग पेजेस डिजिटल टीम
आगरा : आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चेंबर (एफमेक) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल लेदर, फुटवियर कॉम्पोनेंट्स एंड टेक्नोलॉजी फेयर- मीट एट आगरा का तेरहवाँ संस्करण 8 नवंबर से 10 नवंबर तक एनएच टू पर गांव सिंगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में होगा | फेयर की तैयारियां इन दिनों चरम पर हैं | शुक्रवार शाम संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में उक्त जानकारी देते हुए एफमैक के प्रेसिडेंट पूरन डाबर ने बताया कि वर्ष 2007 में जेपी होटल से इस फेयर की शुरुआत की थी बाद में स्थान की कमी के कारण कलाकृति और BSNL ग्राउंड पर मेला स्थानांतरित किया गया और अब मीट एट आगरा अपने अत्याधुनिक और सुसज्जित विशाल परिसर आगरा ट्रेड सेंटर में दूसरी बार आयोजित हो रहा है | सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि विश्व भर में होने वाले 100 फेयरों के कैलेंडर में मीट एट आगरा को प्रमुख स्थान मिला है|
जनरल सेक्रेटरी राजीव वासन ने बताया कि 9 नवंबर को पूर्वान्ह 11:00 बजे से पैनल डिस्कशन होगा| सस्टेनेबल एक्सपोर्ट्स ग्रोथ, यूएसए-चाइना ट्रेड वॉर, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, वन विंडो और ओडीओपी यानी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट जैसे विषयों पर विशेषज्ञ अधिकारी विचार व्यक्त करेंगे| उन्होंने बताया कि यूपीएसआईडीसी के एमडी अनिल गर्ग, इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर गौरव दयाल, एफडीडीआई के एमडी अरुण सिन्हा, पूर्व विधायक केशो मेहरा, डीईआई के डायरेक्टर प्रेम कालरा व उप श्रमायुक्त धर्मेंद्र सिंह सहित कई विद्वान अधिकारी पैनल मेंबर्स रहेंगे | फेयर का कुशल प्रबंधन रावी इवेंट्स की टीम द्वारा किया जा रहा है | उन्होंने बताया कि इस बार आगरा, चेन्नई, कोलकाता, पंजाब, दिल्ली, नोएडा, कानपुर व मुंबई समेत भारत के विभिन्न शहरों और चीन, ब्राजील, अर्जेंटीना, ताईवान, जर्मनी, इटली, स्पेन व हौंगकौंग समेत 10 देशों के जूता उद्योग से जुड़े 220 एक्जीबिटर्स 225 से अधिक स्टॉल्स पर 150 कंपनियों के उत्पाद, मशीनरी व तकनीकी को प्रदर्शित करेंगे |
ये होंगे शामिल
6000 वर्ग मीटर के कवर्ड एरिया में इस मेले का उद्घाटन 8 नवंबर को पूर्वान्ह 11:30 बजे केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे करेंगे | काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन पीआर अकील अहमद, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, सांसद राजकुमार चाहर, एसपी सिंह बघेल, प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेपीएस राठौर व मेयर नवीन जैन उद्घाटन समारोह में शामिल रहेंगे | राज्यमंत्री जीएस धर्मेश मुख्य अतिथि होंगे | एमएसएमई के मुख्य सचिव नवनीत सहगल, डीआईपीपी के जेएस अनिल अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रहेंगे |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment