आगरा : हॉस्पिटल रोड स्थित बाबा फॅमिली प्लाजा ने सभी ग्राहकों को अपने शोरूम में 25 प्रतिशत की छूट दे कर चौंका दिया है | बाबा फॅमिली प्लाजा में ये मौका पिछले 5 वर्षो में पहली बार देखने को मिला है | क्रिसमस और नव वर्ष के मौके पर ग्राहकों के लिए ये ऑफर बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है | शुरू से ही फैशन के शौकीनों की पहली बना बाबा फॅमिली प्लाजा में मुंबई की बड़ी बड़ी कंपनियों की विशेष वैराइटी भी मौजूद रहती है |
बाबा फॅमिली प्लाजा के स्वामी दिनेश मायनी ने बताया कि लगातार ये सेल 2 हफ्ते से चल रही है और 31 दिसंबर तक जारी रहेगी | ऑफर का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में आगरावासी शोरूम में आ रहे है और अपनी पसंद के कपड़े खरीद रहे है | सर्दी के मौसम के लिए खास कलेक्शन भी लोगो को खासा पसंद आ रहा है |
सेल को ग्राहकों ने सराहा
बाबा फॅमिली प्लाजा में अपने बेटे की शादी की खरीदारी करने आयी मधु परिहार का कहना है की सेल देखकर मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है अब मैं पहले से अधिक खरीदारी अपने बजट में कर पाऊँगी | वही कॉलेज गर्ल पूजा का कहना है कि बाबा फॅमिली प्लाजा कि ड्रेस सबसे अच्छी होती है आज मैं एक कि जगह दो खरीद कर ले जा रही हूँ |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment