आगरा : संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल में फेसबुक संघ द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें फेसबुक संघ के इस वर्ष 22 मार्च को सूरसदन में होने जा रही एफबी पार्टी के आयोजन के बारे में जानकारी दी गयी । जिसमें शहर ही नही अपितु देश एवं विदेश से फेसबुक मित्र कम्प्यूटर के मोनिटर से बाहर निकल कर यथार्त में रूबरू होंगे । कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न श्रेणियों में ऑनलाइन अवार्ड प्रतियोगिता रखी जायेगी जिसका निर्णय फेसबुक पर मिले मतों के आधार पर तय होगा । 1 फरवरी से अवार्ड वोटिंग के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 10 फरवरी तक रहेगी और वोटिंग 8 फरवरी से शुरू हो जाएगी ।
फेसबुक पार्टी के संस्थापक सदस्य वीरेन अग्रवाल ने बताया कि 2 फ़रवरी को प्रथम मेडिकल केम्प, 9 फरवरी कला प्रतियोगता, 16 फरवरी को रक्तदान शिविर, 23 फरवरी को डांस फेसबुकी डांस का ओडिशन, 29 फरवरी को क्रिकेट मैच और एवं 1 मार्च को फ़ैमिली पिकनिक, 8 मार्च को होली मिलन समारोह, 15 मार्च को रोमांचक मतगणना के बाद मुख्य कार्यक्रम 22 मार्च को सूरसदन में आयोजित होगा । इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुनील स्वतन्त्र कुमार, अलोक अग्रवाल, अतुल बंसल,विवेक खंडेलवाल, उपेंद्र अवस्थी, कृष्णांग गौरव, हेमंत गौड़, पंचशील शर्मा, मोहित साहनी, विकास गोयल, पार्थ यादव आदि मौजूद रहे ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment