आगरा : बरौली अहीर स्थित जीआर हॉस्पिटल की ओर से शनिवार को हॉस्पिटल परिसर में निःशुल्क हृदय रोग संबंधी स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। मरीजों को नि:शुल्क परामर्श का लाभ प्रदान करने के लिए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० हिमांशु यादव के निर्देशन में शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे शाम तक करीब 158 मरीजों को देख कर आवश्यक परामर्श एवं दवाएं लिखी। शिविर में आए लोगो में अधिकतर मरीज मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हार्ट वाल्व सुकड़ने की समस्या, सीने में दर्द,चलने पर सांस फूलना आदि समस्याओं से ग्रस्त थे। शिविर में ह्रदय रोगियों की ईसीजी, शुगर की जाँच, कोलोस्ट्रोल, एनटी पीआरयू बीएनपी और एचबी ए1सी की नि:शुल्क जाँच की गयी । डॉ० हिमांशु यादव ने बताया कि सीढ़ी चढ़ने में सांस फूलने लगे, छाती में जलन या दर्द हो रहा हो, इस तरह के लक्षण दिखने पर इसे नजरअंदाज नहीं करें। हृदय रोग चिकित्सक से संपर्क कर जांच और इलाज शुरू करें। हम अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरुक नहीं हैं। 30 साल के बाद हमें अपनी स्वास्थ्य जांच करवाते रहना चाहिए। अक्सर ऐसा होता है कि जब हम समस्या बढ़ जाती है तो फिर जांच करवाते हैं। तब तक बीमारी गंभीर हो जाती है। जंक फूड का सेवन नहीं करें तो हृदय रोग की समस्या से बचा जा सकता है।
प्रबंध निर्देशक डॉ० राजेंद्र सिंह ने कहा कि हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। तंबाकू और सिगरेट के सेवन से हृदय रोग हो सकता है। इनके सेवन से दिल को नुकसान पहुंचता है। हृदय को स्वस्थ्य रखने के लिए जरूरी है कि खान-पान की आदत में बदलाव करें। शिविर का सञ्चालन वीरपाल सिंह ने किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ० राग्वेंद्र सिंह, मनीष त्रिपाठी, अशोक यादव, हरी कृष्ण, ज्योति यादव, श्रीकांत, निशा, प्रियंका आदि मौजूद रही ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment