आगरा : आज हम जिस कैफे के बारे में बता रहे है यह अपने आप में अनूठा कैफे है क्योंकि यह एक अलग अंदाज़ में बना हुआ है जोकि सोकर यानी कि फुटबॉल पर आधारित है और इस थीम पर भारत में कोई भी अन्य स्पोर्ट्स कैफे नहीं है । इटली के सबसे बड़े और विश्व प्रसिद्ध क्लब एफ सी बार्सिलोना ओर रियल मेड्रिड के अंतराल खेले जाने वाले हर मैच का नाम होता है ईएल क्लासिको जिसको इन्होंने अपने कैफे का नाम दिया है यहां बहुत ही स्वादिष्ट तथा ताजा बने हुए कॉन्टिनेंटल स्नेक फूड उचित दर पर मिलते हैं और इन्हें विदेशी सैलानियों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है और विदेशी सैलानी काफी सराहना भी करते हैं ।
इनका प्रयास नई पीढ़ी को फुटबॉल की तरफ आकर्षित करना है जिससे एक दिन अपने भारत की नेशनल फुटबॉल टीम विश्व कप में खेले और जीत कर भी लाए यह अपने सपने की तरफ जी जान से लगे हुए हैं । इसका संचालन रोहित अस्थाना और पूजा अस्थाना नाम के दांपत्य करते हैं ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment