Breaking:

फिट सेवन यूनाइटेड को नौ विकेट से हराकर फिट सेवन ब्लास्टर बनी विजेता

आगरा :  आगरा छावनी स्थित रेलवे ग्राउंड पर एक दिवसीय फिट क्रिकेट लीग चैंपियनशिप 2023 में जमकर चौके -छक्को की बरसात हुई । टूर्नामेंट में रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल के मैच खेले गए। फिट सेवन हेल्थ क्लब की ओर से आयोजित एफसीएल टूर्नामेंट ताजनगरी में क्रिकेट का नया रोमांच लेकर आया। मैदान पर सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए। टूर्नामेंट मे खेले गए मैचों मे पहले मुकाबला में फिट सेवन ब्लास्टर और फिट सेवन वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमे फिट सेवन ब्लास्टर ने फिट सेवन वॉरियर को 15 रनो से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वही दूसरे मैच में फिट सेवन यूनाइटेड ने फिट सेवन किंग्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में फिट सेवन यूनाइटेड  और फिट सेवन ब्लास्टर के बीच पंद्रह ओवर का मैच खेला गया। फिट सेवन ब्लास्टर की टीम ने नौ विकेट से मैच जीत कर बनी विजेता। फिट क्रिकेट लीग के मुख्य अतिथि डा. अमित टंडन और आरबी सिंह ने विजेता बनी फिट सेवन ब्लास्टर टीम को चैंपियनशिप की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

सेमीफाइनल मुक़ाबला
पहला सेमीफाइनल मैच में फिट सेवन ब्लास्टर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ब्लास्टर की टीम ने सभी विकेट खो कर 18.3 ओवर में 185 रन बनाये।ब्लास्टर की तरफ से सोनवीर (कप्तान) 37 रन व अंकित के 30  रनो के सहयोग से 18.3 ओवर मे टीम ने 185 रन बनाए | जिसके जवाब मे मैदान पर रन बनाने उतरी फिट सेवन वॉरियर्स की टीम की तरफ से बाबा (नाबाद) ने 47 और शहजान ने 21 रन बनाकर जीत के करीब पहुंचने की कोशिश की। लेकिन विजेता नही बन सकी। पूरी टीम 20 ओवर में 170 रनो पर ही सिमट गई। दूसरा सेमीफाइनल मैच में फिट सेवन किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। किंग्स की टीम ने 9 विकेट खो कर 20 ओवर में 217 रन बनाये। किंग्स की तरफ से राहुल त्यागी 45 रन व सचिन के 37 रनो के सहयोग से 20 ओवर मे टीम ने 217 रन बनाए | जिसके जवाब मे मैदान पर रन बनाने उतरी फिट सेवन यूनाइटेड की टीम की तरफ से आदित्य 90 और निखिल ने 67 रन बना कर 6 विकेट से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुक़ाबला
फाइनल मैच में फिट सेवन यूनाइटेड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मैदान पर यूनाइटेड की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन बनाये। जिसमे निखिल 40 और राहुल ने 30 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत किया। ब्लास्टर की तरफ से राहुल सारस्वत ने तीन विकेट और अनहद सैनी ने दो विकेट लिए। जिसके जबाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए फिट सेवन ब्लास्टर की टीम ने 12.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 153 रन बना कर 9 विकेट से फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम की। ब्लास्टर के कप्तान सोनवीर ने नाबाद 74 रन और अंकित ने 33 रन नाबाद बनाए।  यूनाइटेड की तरफ से अनुराग ने एक विकेट भी लिया। फाइनल मैच में ब्लास्टर टीम के कप्तान सोनवीर मैन ऑफ द मैच बने। मैच में अम्पायर की भूमिका में सत्या और भुवनेश चौधरी रहे, कमेंट्रेटर रहे नरेंद्र शर्मा और स्कोरर मानवेंद्र चौधरी रहे। वही दोनों टीम के खिलाड़िओ को टूर्नामेंट के संयोजक यश सारस्वत और दिनेश बघेल ने सर्टिफिकेट और मैडल दिए।

ये रहे मौजूद
गोविंद गोगिया, रोहित लंबा, केशव अग्रवाल, श्यामवीर सिंह, नितिन वर्मा, नीलू सुराना, खुशबू चावला, अश्वनी सारस्वत, भुवनेश चौधरी, अनुजा लंबा, राहुल त्यागी, अशोक सारस्वत आदि मौजूद रहे।

इन्हे मिले अवार्ड
मैन आफ टूर्नामेंट-आदित्य सिंह
बेस्ट मैन - सोनवीर
बेस्ट बोलर - राहुल सारस्वत
बेस्ट फिल्डर - कुनाल सिंह

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement