Breaking:

आगरा। सिकंदरा स्थित कृष्णा पुरम पर आरव फिल्म प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की गई। शुभारंभ बॉलीवुड अभिनेता शाहबाज खान अभिनेत्री श्वेता खंडूरी ने फीता काटकर किया। अभिनेता शाहबाज खान ने मीडिया से रूबरू होटेभूए कहा कि भारत एक ऐसी डेमोक्रेसी है जहां कई धर्म और समाज के लोग एक साथ रहते हैं इसलिए विरोध प्राकृतिक है पर बायकाट करने वाले लोगों को सोचना चाहिए की वो एक फिल्म का नहीं बल्कि उससे जुड़े सैकड़ों लोगों का बायकॉट कर रहे हैं। उनके ऐसा करने से कोई खास असर नहीं पड़ता है क्योंकि फिल्म के लिए जनता ही भगवान है। शाहबाज खान पठान के समर्थन में दिखे। 

अभिनेता शाहबाज खान ने नए कलाकारों को टिप्स देते हुए कहा की सिर्फ सिक्स पैक बनाने से कोई हीरो नहीं बन सकता है। इसके लिए उसे कड़ी तपस्या कर सीखने की जरूरत है। वर्तमान में फिल्मी कलाकारों के द्वारा राजनैतिक पार्टियों और अन्य विषयों को लेकर बयान दिए जाने पर उन्होंने कहा की यह डेमोक्रेसी है और हर किसी को अपनी बात कहने का हक है। रामचरित मानस को लेकर चल रहे हंगामे को लेकर कहा कि मैं अयोध्या की उस रामलीला से जुड़ा हूं जिसे 30 करोड़ लोग देखते हैं और हर साल मैं रावण का किरदार निभाता हूं।

ओटीटी से नए कलाकारों को मिल रही लोकप्रियता
ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में बोलते हुए उन्होंने बताया की लॉकडाउन के दौरान ओटीटी ने बहुत से कलाकारों की मदद की है। आज बहुत से कलाकार जिन्हें अच्छा एक्टर होते हुए भी काम नहीं मिल पा रहा था, वो अब प्रसिद्धि पा रहे हैं। शाहबाज ने बताया की जल्द ओटीटी पर वो ' इश्कनीति वेब सीरीज में नजर आयेंगे जो की राजनीति, प्यार और समाज की कहानी है। फिलहाल आगरा में वो बिंदिया फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

कास्टिंग काउच से नहीं हुआ सामना : श्वेता खंडूरी
शाहबाज के साथ बतौर नायिका काम कर रही अभिनेत्री श्वेता खंडूरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने कई फिल्मों में काम किया पर कभी कास्टिंग काउच से उनका सामना नहीं हुआ। बालीवुड में लोग बहुत अच्छे मिले, अपना काम पूरा करने का उनमें जुनून होता है। किसी और के साथ अगर ऐसा हुआ है तो उनके अनुभव पर मैं कुछ नहीं कह सकती हूं। बालीवुड पर साउथ सिनेमा और ओटीटी प्लेटफार्म के भारी पड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा की यह तीनों एक ही हैं। सभी जगह लोग काम कर रहे हैं और भारतीय सिनेमा आगे बढ़ रहा है।

आगरा में शुरू हुआ फिल्म प्रोडक्शन हाउस
आरव फिल्म प्रोडक्शन के निर्देशक अखिल पराशर ने बताया कि आगरा मण्डल के स्थानीय युवा कलाकारों के लिए पहला प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है जहां सिंगिंग, एक्टिंग, एडिटिंग से लेकर फिल्म प्रोडक्शन संबंधित तकनीकी सभी व्यवस्था उपलब्ध है। यहां स्टूडियो में फिल्मी गानों, एड फिल्म, न्यूज रूम, रील आदि शूट की भी सुविधा है। जल्द ही चार माह और एक वर्ष के कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। सीखे हुए कलाकारों को आगामी हॉरर फिल्म में और आगरा में शूट होने वाली फिल्मों में काम करने का मौका दिया जायेगा। धन्यवाद पिक्स बॉक्स के मयंक दिवेदी, विवेक शर्मा और सौम्या शर्मा ने दिया। 

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व खेलमंत्री रामसकल गुर्जर, सदर तहसीलदार रजनीश वाजपाई, जॉय चोपड़ा, नितिन कोहली, राजपाल राजपाल, विष्णु प्रधान, संतोष चक, चंचल उपाध्याय, संदीप मुखरिया, शिल्पी वार्ष्णेय, जया सिंह, जॉन पॉल, संजीव यादव आदि मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement