Breaking:

आगरा। आर्य समाज मंदिर की ओर से रविवार को महर्षि दयानन्द सरस्वती जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा। स्वामी दयानन्द की 199वां जयंती के अवसर पर सूर्य नगर पार्क में धूमधाम से एक दिवसीय जन्म जयंती महोत्सव मनाया जायेगा। इससे पूर्व शुक्रवार को जयपुर हाउस स्थित आर्य समाज मंदिर पर आर्यजनो ने महोत्सव के आमंत्रण-पत्र का विमोचन कर शहर के आर्य समाज के अनुयायियों को आमंत्रित किया। महोत्सव संयोजक डॉ. अनुपम गुप्ता ने बताया कि जन्मजयंती महोत्सव पर प्रातः 8 से दस बजे तक हवन यज्ञ और 198 गौ घृत की दीपमाला प्रज्जवलन करेंगे। प्रातः दस बजे से सभी आर्यजन दिल्ली से आ रहे मुख्य वक्ता वैदिक प्रवक्ता स्वामी आर्यवेश के वैदिक ज्ञान और फरीदाबाद से आ रहे प्रदीप शास्त्री के भजनों की अमृतमयी वर्षा का धर्मलाभ प्राप्त करेंगे। दोपहर एक बजे से ऋषि प्रसाद सेवा का आयोजन किया जायेगा। 

 

कार्यक्रम समन्वयक राजेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि जन्मजयंती महोत्सव में आर्य समाज आगरा की दो दर्जन से अधिक शाखाओ के आर्यजन शामिल हो रहे है। महोत्सव में आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के जीवंत पर्यन्त मानव कल्याण, धार्मिक कुरीतियों पर रोकथाम और विश्व की एकता के प्रति समर्पित भाव को नयी पीढ़ी को बताया जायेगा। इस अवसर पर संरक्षक डॉ. वीरेंद्र खंडेलवाल, अनुज आर्य, विजय अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, वीरेंद्र कनवर, विजयपाल सिंह चौहान, राकेश तिवारी, राहुल आर्या, प्रेमा कनवर, यतेंद्र आर्य, प्रभात माहेश्वरी, सुधीर अग्रवाल, भुवनेश कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement