Breaking:

आगरा। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति की ओर से लोहामण्डी स्थित महाराजा अग्रसेन स्वास्थ्य सेवा संस्थान पर विशाल कैंसर शिविर का आयोजन पुष्पांजलि हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें निःशुल्क कैसर परामर्श दिया जायेगा। गुरुवार को समिति के पदाधिकारियों ने महाशिविर के पोस्टर का विमोचन कर जानकारी दी। अध्यक्ष मोहनलाल सर्राफ ने बताया कि महाराजा अग्रसेन स्वास्थ्य सेवा संस्थान पहली बार कैंसर रोग पर 3 दिसम्बर 2023 को पूर्णतः निःशुल्क परामर्श, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी सेवाओं को नगरवासियों को प्रदान करेगा।

कैंसर पर प्रख्यात चिकित्सक देंगे शिविर में सेवाएं
   महासचिव डॉ वी.डी. अग्रवाल ने बताया कि कैंसर रोगियों के इलाज को ध्यान में रखते हुये दिनांक 3 दिसम्बर 2023 को एक मेगा निःशुल्क कैंसर शिविर में परामर्श एवं जांचे आदि महाराजा अग्रसेन स्वास्थ्य सेवा संस्थान पर आयोजन किया जायेगा जिसमें कैंसर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० प्रो० शांतनु चौधरी, कैंसर सर्जन डॉ० सुरेन्द्र सिंह, क्लीनिक्ल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ० नीरज राजपूत, मुख रोग विशेषज्ञ डॉ० सुलभ जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० पूर्णिमा सिंह और हेमेटोलॉजिस्ट डॉ० रोहित मंगल मरीजों को चिकित्सीय परामर्श प्रदान करेगें।
   कोषाध्यक्ष घनश्यामदास ने बताया कि कैसर परामर्श एवं जांच शिविर के लिये अभी तक लगभग 150 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन संस्थान पर करा लिया है। इसमें मरीजो की डिजीटल वीडियों कोलपोस्कोप सर्वाइकल हैल्थ स्क्रीनिंग, बेस्ट हैल्थ स्क्रीनिंग, सीबीसी, एक्स-रे सी.टी स्कॅन, अल्ट्रासाउण्ड एचपीवी जॉच का निःशुल्क लाभ मिलेगा।

रियायती दर पर संस्थान देता है सुविधाएं
   उपाध्यक्ष महावीर मंगल ने बताया कि 2 जून 2023 से शुरू महाराजा अग्रसेन स्वास्थ्य सेवा संस्थान में ओ०पी०डी० रु 50/-, एक्स-रे रु 100/- सी.टी. स्कैन रु 700/- अल्ट्रासाउण्ड स 250/-, आँखों का ऑपरेशन रू 2500/- एवं पैथोलॉजी बाजार से 35 प्रतिशत की दर से सेवा प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष महावीर मंगल, रामरतन मित्तल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल सरजू बसल, प्रेमचन्द अग्रवाल, मुन्नालाल बंसल, फूलचंद बंसल, उत्तम चंद अग्रवाल, विनोद गोयल, सीए अरुण कुमार अग्रवाल, ओपी गोयल आदि उपस्थित रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement