Breaking:

अंतराष्ट्रीय भजन गायक पं. मनीष शर्मा की भजन संध्या में भक्ति में डूबे शहरवासी 

आगरा : शाहगंज स्थित कोठी मीना बाजार में आगरा महोत्सव के दसवे दिन रविवार को मेले में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली | मेले ने अपने अब तक की सबसे अधिक भीड़ के रिकार्ड को तोड़ दिया | वही दूसरी ओर, आगरा महोत्सव का मुक्ताकाशी मंच अंतराष्ट्रीय भजन गायक पं. मनीष शर्मा की भजन संध्या के नाम रहा। आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि महिलाओ के लिए खादी पर्स, शीशे व मोती जड़ित हेंड मेड पर्स तो कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए पिट्ठू बैग की अधिक मांग बनी हुई है आरामदायक स्प्रिंगवेल के गद्दे खूब किफायती दाम पर मिल रहे है। किचिन में पानी को व्यर्थ होने से बचाने के लिए दिल्ली की वाटर सेवर की स्टाल लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रही है | सोमवार को सभी स्टाल्स पर विशेष ऑफर्स और छूट का लाभ ग्राहकों को मिलेगा | आज ग्राहक दोपहर 1 बजे से रात्रि 12 बजे तक खरीदारी कर सकेंगे | समापन पर स्टाल धारको और शिल्पियों को सम्मानित किया जायेगा | मेले में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है। 

श्रद्धा और सबुरी के रंग में रंगे भक्त 
आगरा महोत्सव में जनकल्याण व विश्व शांति हेतु सामर्थ्यवान (दिव्यांगों की नई दिशा) द्वारा दिव्य भजन संध्या का आयोजन मुक्ताकाशी मंच पर किया गया। भजन संध्या की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ब्रज प्रांत प्रमुख केशव कुमार शर्मा और समाजसेवी आशीष पराशर ने दीप प्रवज्जलित कर किया। अहोई अष्टमी के पर्व का ध्यान रखते हुए सभी परिवार स्वस्थ और प्रसन्न रहें इसका ध्यान रखते हुए अंतराष्ट्रीय भजन गायक पं. मनीष शर्मा  द्वारा राधा रानी तेरे भरोसे है मेरा परिवार..., शाम आपके सहारे परिवार पल रहा है... ऐसे अनेक सुंदर-सुंदर भजनों से सहवाशियो को भक्ति रस में डुबो दिया। साई रहम नज़र करना बच्चो का पालन करना.. क्यों घबराऊ में मेरा तो श्याम से नाता है.. भजन पर श्रद्धालु अपने को भावुक होने से नहीं रोक सके। बांके बिहारी मुझको देना सहारा... और मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार... सुनाकर भक्तों को झुमनें पर मजबूर कर दिया। श्रृद्धालु कान्हा, खाटूश्याम, साई बाबा के भक्ति गीतों से भक्तिरस का आनंद लेते हुए श्रद्धा और सबुरी के रंग में रंगे रहे। भजन गायक मनीष शर्मा के साथ उनकी टीम राकेश शर्मा, माधव शर्मा, राजीव शर्मा, राजेश अग्रवाल, कुमार राज और मुकेश रावत ने एक से बढ़कर एक संगीत दे कर भक्तो को भक्ति के सागर में डुबो दिया। आयोजन समिति ने पूरी टीम का स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। 

छाया बांस का अचार सहारनपुर का फायर पान  
महोत्सव समन्वयक अमित सूरी ने बताया कि मेले में सहारनपुर का फायर पान, चॉकलेट पान व चेरी पान युवाओ को खासा पसंद आ रहा है | महिलाओ द्वारा मेले के लिए विशेष रूप से तैयार किये अचार की विभिन्न वैराइटी लुभा रही है जिसमे बांस, आवला, टैटी, टमाटर, लहसुन, कमल ककड़ी, कटहल, लिसोड़े, सिंघाड़ा, लाल मिर्च अचार व मुरब्बा की डिमांड अधिक आ रही है | 

स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद ले रहे 
महोत्सव समन्वयक अमित यादव ने बताया कि सबसे ज्यादा मांग मिडनाइट में गर्म उत्पाद की देखी जा रही है जिसमे गर्म मफलर, हाथ के दस्ताने, मौजे, टोपा आदि बिक रहे है | चावल के पापड़, साबुत दाने के विभिन्न प्रकार की पापड़ की वैराइटी भी मौजूद है। परिवार के साथ पहुंचे लोग लखनऊ चाट भंडार पर  स्पेशल मूंग दाल का हलवा, लड्डू, कचौड़ी, दालवाटी, प्याज कचौड़ी, राजिस्थानी चोरा के पकौड़े व मिर्च के पकौड़े के साथ फ़ास्ट फ़ूड भी लुभा रहा है। मेले में घूमते हुए युवतियां जयपुर का चना जौर गरम का स्वाद ले रही है। 

आगरा महोत्सव में आज
मीडिया प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि आज (6 नवम्बर) को शाम 5 बजे से आयोजन समिति द्वारा व्यापारियों एवं शिल्पकारों का सम्मान समारोह आयोजन किया जायेगा। सभी स्टाल्स पर विशेष ऑफर्स और छूट का लाभ ग्राहकों को मिलेगा | इस अवसर पर अमित सूरी, विमल कुमार, दिलीप कुमार, अमित यादव, सागर तोमर, वीरेंद्र कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement