Breaking:

संवेदना संस्था ने श्री अम्बे लक्ष्मी बाल विद्यालय में 350 बच्चों को वितरित की शिक्षण सामग्री 

आगरा। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, इसके लिए संवेदना संस्था नुनिहाई में संचालित श्री अम्बे लक्ष्मी बाल विद्यालय (नि:शुल्क शिक्षा केंद्र) में पढ़ेने वाले बच्चों को निःशुल्क किताब-कॉपी और बैग का वितरण संस्था के पदाधिकारियो ने किया। जरूरतमंद लगभग 350 बच्चो को नवीन सत्र की नई किताब कॉपी पा कर उनके चहरे खुशी से खिल उठे। मुख्य अतिथि प्रान्त संघ संचालक भावेंद्र जी ने बच्चो को शिक्षा का महत्त्व बताते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। कहा कि जीवन में उच्च शिखर पर पहुंचने का मार्ग एक मात्र शिक्षा है। अच्छी शिक्षा से ही बेहतर भविष्य बनता है। 

अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने कहा कि बच्चो के परिजन आर्थिक तंगी कारण किताब-कॉपी और बैग नही खरीद पाते है फिर बच्चो को पढ़ाई में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सवेदना ने बच्चो को पुरे वर्ष की शिक्षण सामग्री दी है। बच्चे अगर लगन से पढ़ाई करें तो प्राइवेट स्कूल से अच्छी शिक्षा संस्थागत स्कुल से प्राप्त कर अपना भविष्य बना सकते है। इस अवसर पर रिंकेश अग्रवाल, रवि गोयल, नीरज मित्तल, अशोक खंदौली, मनोज गुप्ता, विकास वर्मा, संतोष मित्तल, नरेंद्र गर्ग, अनिल पराशर, संजय अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, भूपेंद्र आदि मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement