Breaking:

समापन पर व्यापारी और नौ भाग्यशाली विजेताओं को चांदी का सिक्का दे कर किया सम्मानित

आगरा : ताज रोड स्थित होटल क्लार्क शिराज में आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन और रावी इवेंट्स के सहयोग से चल रहे आगरा रेडीमेड गारमेंट फेयर के तीसरे दिन का मेले के समापन के अवसर पर बाहरी शहरो से आये निर्माताओं व होलसेलर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बांके बिहारी की तस्वीर के समक्ष मुख्य अतिथि आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी. एन. अग्रवाल, रावी इवेंट्स के निर्देशक मनीष अग्रवाल, संस्था अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, महासचिव अशोक माहेश्वरी दीप प्रवज्जलन कर की | अंतिम दिन फेयर में लगभग 50% की ग्रोथ देखने को मिली। इसे यहां आए वस्त्र निर्माताओं में उत्साह चार गुना बढ़ गया। 

मुख्य अतिथि आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी. एन. अग्रवाल ने कहा कि गारमेंट उद्योग से बड़ी संख्या में महिलाओ को रोजगार मिलता है। गैर प्रदुषणकारी उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वस्त्र उद्योग आगरा में बढ़ रहा है | लघु उद्योग भारत के आर्थिक विकास कि रीढ़ की हड्डी है | आगरा में सवा दो सौ छोटी बड़ी इकाइयां स्थापित हो रही है | ऐसे आयोजनों में लघु व बड़े उघमियों का सीधा संवाद होता है |

लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल ने कहा कि आगरा कपड़ा उद्योग के ट्रेड का बड़ा केंद्र बना। सैकड़ो की संख्या में आए अन्य जिलों के व्यापारियों ने फेयर का लाभ उठाया। विभिन्न वेराइटी और फेब्रिक के उत्पाद देखने को मिले, ऐसे प्रयास जरूर होने चाहिए इसे आगरा के उद्योग और व्यापार दोनो एक साथ बढ़ेंगे। 

संगठन अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कहा कि तीन दिवसीय मेले में सभी व्यापारियों व निर्माताओं के साथ परिवार जैसा लगने लगा था अगले फेयर में फिर से आने के वादे के साथ विदा हुए है। बस्ती, बलिया, बहराइच, देहरादून, मेरठ, शिकोहाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ, हाथरस, इटावा, झांसी, टीकमगढ़, मैनपुरी कोटा, ललितपुर, महोबा, बाँदा आदि शहरो से नए व्यापारी ग्राहको ने मेले में बड़ी मात्रा में स्टॉल धारको को आर्डर बुक कराये। अब तक मेले में पंद्रह सौ ग्राहकों ने शिरकत की।

सचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि उम्मीद से ज्यादा व्यापार मेले के दौरान वस्त्र निर्माताओं ने किया। हमें ख़ुशी है कि हमने अपने अनुमानित व्यापार के लक्ष्य को पार कर चार गुना ऑर्डर बुक किये। महासचिव अशोक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, संगठन मंत्री संतोष मखीजा, अनुराग अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, दीपक पोप्तनी, ललित मंगवानी, सन्तोष कुमार, निखिल गुप्ता, दीपक कपूर, मोहित पुरसवानी, अनिल कुकरेजा, अमित कुमार जेसवानी, प्रतीक मुलानी, तरुण सिंह, जय पुरसनानी,   विमल कुमार, अमित सूरी, अमित यादव, अंशु दुवेदी आदि उपस्थित रहे।

बुक हो रहे छः माह के बच्चो के नाइट शूट
छोटे बच्चो के कपड़ो में मेले में छः माह के बच्चो के नाइट शूट की 40 प्रतिशत बुकिंग हुई। बच्चो के कपड़ो में इस बार सैकड़ो की संख्या में नए डिजाइन लोगो की पसंद बने हुए है।

कपड़ा निर्माताओं बोले हर बार से ज्यादा मिला इस बार ऑर्डर
मुंबई से आये कम्पर्ट फैशन से बंकिम ने कहा कि हर वर्ष से ज्यादा माल का ऑर्डर आया है। पुरे मेले के दौरान डेढ़ करोड़ का आर्डर मिलने पर इसे जल्द से जल्द पूरा कराने की कोशिश करेंगे। वही मुंबई से ही आये ऋतू आर्ट ने बारह हज़ार पीस के केजुअल कुर्ती के आर्डर बुक किये है। जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए आंकी जा सकती है। बरेली पोशाक पैलेस से आये स्टॉलधारक प्रवीण माहेश्वरी ने कुर्ती ओर शर्त के पचास लाख के ऑर्डर बुक होने पर संगठन का धन्यवाद दिया।

मेले में बने नए ग्राहक
इस बार मेले में शिवपुरी, धामपुर, हल्द्वानी, बरेली, रामपुर के साथ आगरा की कई बुटीक के दुकानदार संगठन को नए ग्राहक के रूप में मिले। पहली बार आये ग्राहकों ने मेले को खूब सराहा और आगामी मेले को जल्दी लगाने की संगठन से गुजारिश भी की।

नौ भाग्यशाली व्यापारियों को मिला चांदी का सिक्का
चार दिवसीय गारमेंट फेयर के समापन पर संगठन और अतिथियों द्वारा नौ भाग्यशाली विजेताओं को 100 ग्राम का चांदी का सिक्का दिया गया। फेयर में चांदी का सिक्का पा कर व्यापारियों ने संगठन का आभार व्यक्त किया।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement