Breaking:

गुरुवार को होगा व्यापारी सम्मान समारोह के साथ समापन
आगरा : ताज रोड स्थित होटल क्लार्क शीराज में आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन की ओर से रावी इवेंट्स के सहयोग से शुरू हुए चार दिवसीय आगरा में निर्मित ऑटम विंटर गारमेंट फेयर के दूसरे दिन का शुभारम्भ अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, महासचिव अशोक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, रावी इवेंट्स के निदेशक मनीष अग्रवाल ने गणेश जी के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जलन कर किया | होटल के चारो फ्लोरो के 140 कमरों में लगे फेयर में व्यापारियों व मेनीफेक्चर सहित 100 से अधिक ब्रांड ने व्यापार किया। फेयर की अध्यक्षता करते हुए दीपक पोप्तानी ने कहा कि दूसरे दिन ही लगभग 35 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है। यहाँ आ रहे रिटेल के दुकानदारों को होलसेलर के कलेक्शन व फेब्रिक खासा पसंद आ रहे है।

अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बताया कि बदलते ज़माने में अधिकतर लोग मोटे हो गए है और अब शादी पर शेरवानी पहनने की चाहत हर नौजवान की होती है इसका ध्यान रखते हुए अब मोटे लोगो के लिए भी 5 एक्सएल तक साईज़ तक की शेरवानी के आर्डर भी अब वस्त्र निर्माताओ को आने लगे है। राजवाड़ा स्टाईल शेरवानी में मौजूद सूफियाना अंदाज का कुर्ता युवाओ को बेहद पसंद आ रहा है।


2 दिन में 700 से अधिक व्यापारिओं ने करी आयोजन में सहभागिता
महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि गुरुवार को फेयर के समापन सत्र में कपड़ा उद्योग के व्यापारियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। जिसमे फेयर के अनुभवों को भी साझा किया जायेगा। दो दिन में फेयर मे सात सौ रिटेल ग्राहकों ने शिरकत की। ऑटम विंटर गारमेंट फेयर  27 जुलाई तक निरंतर प्रातः नौ बजे से रात्रि दस बजे तक होटल क्लार्क शीराज में लगा रहेगा |

लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल ने बताया कि आगरा की पहचान पेठे और जूते के रूप में जानी जाती है आगामी भविष्य में आगरा शहर वस्त्र उद्योग के नाम से जाना जाएगा। गैरप्रदूषन कारी उद्योगों की श्रेणी में आता है गारमेंट उद्योग ऐसी स्तिथि में आगरा के लिए सबसे उपयोगी उद्योग है सरकार को आगरा में गारमेंट हब की घोषणा के साथ विकास को रफ़्तार देनी होगी साथ ही फेयर में आगरा के मैन्युफैक्चरस भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।

पहली बार देखने आये और दिया बड़ा आर्डर
मेले के दूसरा दिन दिव्यापुर (औरैया) से पब्लिक परम गारमेंट आये अमित शुक्ला ने रेडीमेड जींस-टीशर्ट के लगभग 9 लाख के ऑर्डर बुक किये। कानपूर देहात से सुनील गारमेंट से आये प्रमोद चौरसिया को डॉलर फैशन कि स्टॉल पर बेहतरीन वैराइटी दिखी। सुभाष बाजार से चार्ली गारमेंट से आये आशुतोष सक्सेना के अनुसार बाजार में डॉटेड जींस कि मांग अधिक बढ़ी है। मथुरा से बालाजी कलेक्शन से पहली बार आये बिठ्ठल डागा, माहेश्वरी होजरी से किशोर खंडेलवाल ने लगभग पचीस लाख का टीशर्ट, शेरवानी, मोदी कोटी का ऑर्डर बुक कराया।

बढ़ी है लोअर टीशर्ट की मांग
बच्चो, बड़ो में बेहद पसंद किये जा रहे लोअर टीशर्ट की बेहद मांग देखने को मिली। सर्वाधिक व्यापारियों ने अपने ऑर्डर में लोअर टीशर्ट की बुकिंग जरूर कराई। कासगंज के पारस फैशन से आये दीपक जैन ने कुर्ती ओर नाईट बियर के लगभग बारह लाख के आर्डर बुक कराये।

पोंचू(सर्ग) और कप्तान कुर्ती है पहली पसंद
सर्दी के मौसम में युवती और महिलाओ में बेहद पसंद किये जा रहे पोंचू(सर्ग) की पहली पसंद देखने को मिली। ये एक ऐसी जैकेट है जिसमे स्टॉल को अलग भी किया जा सकता है। महिलाओं को नए फैब्रिक में इन दिनों कप्तान कुर्ती खूब भा रही है। सर्वाधिक व्यापारियों ने अपने ऑर्डर में पोंचू(सर्ग) और कप्तान कुर्ती की बुकिंग जरूर कराई।

वस्त्र निर्माताओं ने संगठन को सराहा
नागाजी कलेक्शन के रामनिवास राठौर ने कहा कि आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन का कार्य प्रसंशनीय है। हापुड़ जिले से फेयर में लगातार चौदह वर्षो से आ रहे विशाल वर्मा ने कहा कि यहाँ जो फेब्रिक आसानी से मिल जाता है वो बाहर भी उपलब्ध नहीं होता है। संगठन कि पूरी टीम फेयर कि सफलता के लिए बधाई की पात्र है | महासचिव अशोक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, संगठन मंत्री संतोष मखीजा, अनुराग अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, दीपक पोप्तनी, ललित मंगवानी, संतोष कुमार, निखिल गुप्ता, दीपक कपूर, मोहित पुरसवानी, अनिल कुकरेजा, अमित कुमार जेसवानी, प्रतीक मुलानी, विमल कुमार, अमित सूरी, अमित यादव, अंशु द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement