Breaking:

गारमेंट फेयर के पहले दिन जमकर कपड़ा व्यापारियों ने किए ऑर्डर बुक

150 नए ब्रांडो के साथ आगरा ट्रेडर्स व रेडमेड मेनिफेचर्स में दिखा उत्साह

आगरा : ताज रोड स्थित होटल क्लार्क शीराज में आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन की ओर से रावी इवेंट्स के सहयोग से शुरू हुए चार दिवसीय आगरा में निर्मित ऑटम विंटर गारमेंट फेयर के पहले दिन का शुभारम्भ अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, महासचिव अशोक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, रावी इवेंट्स के निदेशक मनीष अग्रवाल ने गणेश जी के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जलन कर किया | पहले दिन चारो फ्लोरो के 140 कमरों में लगे फेयर में अच्छे परिणाम की आशा के साथ विभिन्न राज्यों व प्रांतो से आये व्यापारियों व मेनीफेक्चर्स सहित इस बार150 नए ब्रांड शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संतोष मखीजा ने कहा कि पहले दिन ही पिछले वर्ष की अपेक्षा लगभग 25 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिलने से व्यापारियों में बेहद उत्साह है। इस फेयर के माध्यम से व्यापारी को अपने व्यापार को आगे ले कर जाने की उम्मीद है। यहाँ आ रहे रिटेल के दुकानदारों को होलसेलर्स के कलेक्शन व फेब्रिक खासा पसंद आ रहे है।

अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बताया कि फेयर में आये ट्रेडर्स व मेनिफेकचर्स का उत्साह पहले दिन देखते ही बनता है उन्हें नया आयाम व व्यापार उम्मीद से इस बार दुगना मिल रहा है। अब रिटेल के व्यापारियों को मुंबई, बेंगलूर, लखनऊ जाना नहीं पड़ता है। फेयर में सर्दी में होने वाली शादी सहालग से जुड़े सभी मांगलिक कार्यो के लिए परिधान मौजूद है। ऑटम विंटर गारमेंट फेयर  27 जुलाई तक निरंतर प्रातः नौ बजे से रात्रि दस बजे तक होटल क्लार्क शीराज में लगा रहेगा | 

लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल ने कहा कि आज भी वस्त्र उद्योग सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा ह। ऐसे आयोजन से आगरा के समूचे वस्त्र उद्योग क़ो गति मिलेग़ी। आने वाले समय में आगरा पश्चिमी यूपी का हब बनने जा रहा है। फेयर का संचालन निखिल गुप्ता ने किया व धन्याबाद ज्ञापन लक्ष्मण दास ने किया| 

आगरा में होता है शेरवानी में जरदोजी वर्क
महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि शादी में दूल्हे की पहली पसंद बनी शेरवानी में एमरोडी वर्क के बाद आगरा के जरदोजी वर्क की बेहद डिमांड है। इन दिनों सहालग में हल्दी-मेंहदी उत्सव में टेंड में चल रहे चिकन वर्क के कुर्ते-पजामे की अधिक मांग देखी जा रही है। वही, उत्तर भारत में धार्मिक आयोजनों में  मैचिंग के कुर्ते-पजामे का भी चलन तेज़ी से बढ़ रहा है। 
 
वेस्ट कपड़े का भी होता है रिसाइकल
वस्त्र उद्योग में वेस्ट मटेरियल का रिसाइकल प्रोसेज भी होती है उससे फैक्टरी में दरी बनायीं जाती है। जिसे फेक्टरी मालिक कारीगरों को निःशुल्क वितरित करते है। 

फेयर में आज मुख्य आकर्षण  
दूसरे दिन कपड़ा व्यापारियों द्वारा एक महीने से एडवांस बुकिंग कराये जा रहे वेलवेट प्रिंट और हौजरी फेब्रिक पर ब्लेजर बुधवार को फेयर में उपलब्ध होंगे। वही डॉलर फैशन द्वारा पहली बार 1099 रुपए में मेंस थ्री पीस सूट मार्किट में उतरा जा रहा है। इस बार मेले में बंपर 12 ऑफर्स व्यापारियों के लिए निकाले गए। संगठन की ओर से सभी व्यापारियों के लिए गिफ्ट वाउचर है जो लकी ड्रा रात्रि 10 बजे खुलेगा। इसमें से तीन भाग्यशाली विजेताओं को आकर्षक उपहार दिए जायेंगे। 

महिला उघमियों को पसंद आयी आगरा की कुर्तियां व ट्राउजर
शिवपुरी, ग्वालियर पिक एण्ड पैक से आये व्यापारी को मेले में कुर्तियां व ट्राउजर बेहद पसंद आये। फिरोजाबाद से आये सुभाष गारमेंट से मोन्टी जैन को टी-शर्त व शर्ट पसंद आये। अतरौली के पारस दूल्हा घर से आये व्यापारी को नाईट कुर्ती व नाइटी ज्यादा पसंद आयी। वही, नवजात बच्चो के भी कलेक्शन की अधिक मांग देखने को मिली। एटा अना गारमेंट से आये व्यापारी को जींस का फेब्रिक लुभा गया।

ये आयी प्रमुख नामी कंपनियां
मोजो, 100 माइल्स, ऋतू, कम्फर्ट, डयूक, डॉलर, मोन्टी कार्लो, कोडिया, रागमाया, नॉस्टॉम जींस के साथ करीब 150 छोटे-बड़े ब्रांड्स ने कमरों में अपनी स्टॉल लगायी है। यहाँ महिलाओ व पुरुषो के लिए पांच सौ कुर्तियों, दो सौ नाइटी, छह सौ शर्ट व ट्राउजर एवं दो हज़ार से अधिक टी-शर्ट के डिजायन मौजूद है।

इन शहरो से आ रहे व्यापारी ग्राहक
बस्ती, बलिया, बहराइच, देहरादून, बुलंदशहर, अलीगढ, हाथरस, इटावा, मेरठ, शिकोहाबाद, झांसी, टीकमगढ़, कोटा, ललितपुर, महोबा, बाँदा, अतर्रा आदि शहरो से व्यापारी ग्राहको ने मेले में दूसरे दिन बड़ी मात्रा में स्टॉल धारको को आर्डर बुक कराये। पहले दिन में मेले में करीब 285 प्रतिष्ठानों के रिटेल व्यापारियों ने शिरकत की।

ये रहे मौजूद
महासचिव अशोक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, संगठन मंत्री संतोष मखीजा, अनुराग अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, दीपक पोप्तनी, ललित मंगवानी, सन्तोष कुमार, निखिल गुप्ता, दीपक कपूर, मोहित पुरसवानी, अनिल कुकरेजा, अमित कुमार जेसवानी, प्रतीक मुलानी, विमल कुमार, अमित सूरी, अमित यादव, अंशु दुवेदी आदि उपस्थित रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement