Breaking:

आगरा : जयपुर हॉउस स्थित महाजन भवन में शनिवार को लोहा कारीगरों और ठेकेदारों का सम्मान समारोह और सेमिनार आयोजित किया गया | जिसमे ठेकेदारों, मैसर्स और सरिया कारीगरों की समस्या और समाधान पर सेमिनार में चर्चा की गयी | कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राम बाबू हरित, दिनेश स्टील के दिनेश कुमार अग्रवाल, जेएसडब्ल्यू नियोस्टील के मुदित सिंह और व्यवसायी राहुल अग्रवाल ने दीप प्रवजलन कर की | वरिष्ठ उद्यमी दिनेश अग्रवाल ने कहा कि जेएसडब्ल्यू नियोस्टील कंपनी और दिनेश स्टील ने डिस्ट्रीब्यूटर, डीलर, सब डीलर समेत करीब 150 लोगो उपहार दे कर सम्मानित किया है। सेमिनार में जेएसडब्ल्यू स्टील सरिया की 600 ग्रेड की सरिया की क्वालिटी गुणवत्ता व लचीलापन के बारे में विस्तार से बताया| 

क्षेत्रीय विक्रय अधिकारी मुदित सिंह ने बताया कि जेएसडब्ल्यू नियोस्टील भारत के अधिकतर बड़े प्रोजेक्ट में कंपनी की सरिया सरकारी व अर्ध सरकारी प्रोजेक्ट में सप्लाई किया जा रहा है और अब अपना पूरा ध्यान गांव व छोटे-छोटे कस्बों में दे रही है | दुनिया के अनेकों देशों में माल एक्सपोर्ट कर रही है | सेमिनार में आरएम गुप्ता ने बताया कि प्राइमरी प्रोड्यूसर की टीएमटी सरिया, लोकल सरिया से ज्यादा बेहतर है | कार्यकम में मैसर्स, ठेकेदारों और लोहा कारागारों ने के स्वर में कहा कि वो मालिकों से मकान व अच्छी गुणवत्ता वाली सरिया लगाने के लिए प्रेरित करेंगे| इस अवसर पर प्रमुख रूप से राहुल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विजय गुप्ता, हरिओम गुप्ता, अंकित अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे |

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement