Breaking:

आगरा। एसके आर्ट फाउंडेशन की ओर से कमला नगर कर्मयोगी स्थित सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल पर इंटर स्कुल कल्चरल कम्पटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेंट एंड्रूज स्कुल के चेयरमेन गिरधर शर्मा, एमडी ओशीन शर्मा और संस्थापक सतीश नैनानी दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में बच्चो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। 

बच्चो ने इंटर स्कूल कम्पटीशन में दिखाया अपना हुनर 

अध्यक्ष कशिश नैनानी ने बताया कि इंटर स्कूल कल्चरल कम्पटीशन में हस्तलेखन, कलरिंग, ड्राइंग, क्लासिकल, वैस्टर्न डांस में  सेंट कॉनरेड, सेंट पैटिक्स, डीपीएस, एचपीएस, सेंट एंड्रूज जैसे स्कुल के करीब 150 बच्चो ने प्रतिभाग किया। बच्चो ने फ़िल्मी गीतों पर नृत्य कर धूम मचा दी। संस्था द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। हस्तलेखन में जानवी यादव, अन्या परिहार, आशिमा और कलरिंग में दक्ष गर्ग, आशिका जैन, रिदिमा गुप्ता और कनक भदौरिया पुरुस्कृत किया गया। प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में दीप्ति जादौन, रुपाली खन्ना, रोशनी गिदवानी और धीरज कुमार रहे। सभी का धन्यवाद प्रधानाचार्य रूचि तनवर ने दिया। इस अवसर पर सचिव एकता पमनानी, कोर्डिनेटर पलक नैनानी, एडवोकट मुस्कान, डॉ. खुशबू गुप्ता, यश नैनानी आदि मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement